हिंदुस्तान कार्पोरेशन लिमिटेड मंदिर हसौद रायपुर में चलाया गया यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम



*01. हिंदुस्तान कार्पोरेशन लिमिटेड मंदिर हसौद रायपुर में चलाया गया यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम।*

*02. ट्रक चालक एवं परिचालक को दी गई यातायात नियमों की जानकारी।*


रायपुर पुलिस 

दिनांक 3 जून 2023

बता दें कि विगत दिवस श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के द्वारा रायपुर जिले के देहात क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं यातायात थाना प्रभारियों का बैठक लेकर अत्यधिक दुर्घटना जन्य क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में मंदिर हसौद थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र चंद्रा के द्वारा हिंदुस्तान कारपोरेशन लिमिटेड मंदिर हसौद  में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संचालित होने वाले ट्रकों के चालक एवं परिचालक को श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के मार्गदर्शन पर  यातायात पुलिस रायपुर के यातायात प्रशिक्षक  टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा सड़क दुर्घटना के घटक के बारे में बताते हुए कहा कि ज्यादातर ट्रक चालक दाहिने लेन को पकड़कर ही अपना वाहन चलाते हैं और अपने से तेज रफ्तार आने वाले वाहनों को ओवरटेक के लिए जगह नहीं देते जिसके कारण वह वाहन चालक बायें दिशा से ओवरटेक करते हैं जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना ज्यादातर बनी रहती है, साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर नजदीक पुलिस थाना या घटनास्थल से भाग जाते हैं और उसकी जानकारी पुलिस को तत्काल नहीं देने के कारण घायल का समय पर उपचार नहीं होने से सड़क दुर्घटना में मौत होती है जिसको देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम नागरिक को दिए गए अधिकार  *गुड सेमेरिटन योजना* के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मंदिर हसौद थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र चंद्रा द्वारा उपस्थित सभी वाहन चालकों को अपना वाहन सड़क एवं सर्विस लेन पर पार्किंग नहीं करने के संबंध में निर्देशित करते हुए यातायात के सभी नियमों का पालन करने अपील किया।

कार्यक्रम में श्री सत्येंद्र सिंह श्याम थाना प्रभारी गोबरा नवापारा , सहायक उप  निरीक्षक विनोद सिंह थाना मंदिर हसौद , थाना स्टाफ एवं लगभग 200 की संख्या में ट्रक चालक परिचालक उपस्थित रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post