रायपुर : छोटी सी बच्ची की समझदारी, टी.आई. सुशील कर्स एवं उनकी टीम को सलाम



रायपुर : छोटी सी बच्ची की समझदारी,  टी.आई. सुशील कर्स एवं उनकी टीम को सलाम

राजधानी रायपुर आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 की सुबह 11 बजे एक बच्ची पचपेड़ी यातायात थाना आई थाने के सामने टी आई सर ने यातायात का जायजा लेने के लिए खड़े थे कि तभी एक बच्ची उनके पास आई और बताया कि मैं अपने माँ पापा से बस में बिछड़ गई हूं 

बच्ची अपने माँ पिता के साथ जगदलपुर से रायपुर आपने घर बस से आई पर बस पचपेड़ी नाके के पास रुकी तभी बच्ची कैसे बस से उतार गई किसी को पता नही और बस आगे बस स्टैंड के लिए निकल गई बच्ची के माँ पिता को पता नही की बच्ची बस से कब बाहर चली गई उतर गई।

तभी कर्स सर् ने महिला आरक्षक को कहे बच्ची को थाने बैठाओ और बच्ची से सारी जानकारी ली गई और उनके माता पिता बुआ को फ़ोन कर सूचना दिया गया कि आपकी बच्ची सुरक्षित यातायात थाना पचपेड़ी थाना में है आप चिंता न करे और जल्द से जल्द आकर बच्ची को ले जाये करीब 30 मिनट बाद माता सीतल हिरामन्दि पिता संतलाल आये और सहकुशल अपनी बच्ची को यातायात पुलिस से ले गई और कर्स सर् और उनकी टीम को धन्यवाद कहे।


टी आई सर् ने कहा कि बच्ची बहुत समझ दार है जो बिछड़ने के बाद वो सीधा थाने में संपर्क की इसी तरह सभी बच्चे बच्चियों को जागरूक होना चाहिए ताकी जरूरत के समय क्या करना है जानकारी पता रहे।


एक बार फिर से कर्स सर् और उनकी टाइम को हमारा सलाम।

Post a Comment

Previous Post Next Post