231 बटालियन जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०)
दिनांक अप्रैल, 2024
प्रेस विज्ञप्ति
नक्सलियों के गढ़ जगरगुण्डा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण हुआ पूर्ण
“अति नक्सल प्रभावित सुदूर ईलाके में ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा”
“सुरक्षाबलों के साहस एवं दृढ़निश्चय का है प्रतीक”
दिनाँक 12/04/2024 को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुण्डा को जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग संख्या-05 का कमारगुड़ा एवं जगरगुण्डा के मध्य 5.6 किमी सड़क निर्माण का कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य श्री साकेत कुमार सिंह, भा०पु०से०, महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर, के दिशानिर्देशन , श्री विकास कठेरिया, भा०पु०से०, उप महानिरीक्षक , परिचालन रेंज (दंतेवाड़ा) के मार्गदर्शन एवं श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 वीं वाहिनी के नेतृत्व में बिना किसी अप्रिय घटना के 12/04/2024 पूर्ण कर लिया है। यह निर्माण कार्य 06/04/2022 को शुरू हुआ था तथा इसके निर्माण में इलाके में तैनात 231 बटालियन द्वारा प्रदान की गयी सुरक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
इसके साथ ही कोण्डासावली को जगरगुण्डा से जोड़ने वाली 10.04 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य जो कि 21/10/2020 को शुरू हुआ था पूर्ण हो गया है। इसे पूरा होने में तीन वर्ष से अधिक का समय का लगा। यह सड़क निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा हुआ, पहला चरण कोंडासावली से कमारगुड़ा तक (4.8 किमी०) जो कि 23/05/2022 को पूर्ण हो गया था, तथा दूसरा चरण कमारगुड़ा से जगरगुणडा तक (5.6 किमी०) सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। अब दंतेवाड़ा से जगरगुण्डा निर्बाध रूप से जुड़ गया है।
इस सड़क के निर्माण में 231 वाहिनी के.रि.पु. बल का विशेष योगदान रहा है। निर्माणावधि के दौरान 231 वाहिनी के.रि.पु. बल के द्वारा 1200 से अधिक कार्यदिवसों के दौरान 1200 सड़क सुरक्षा ड्यूटियों के साथ-साथ कुल 2861 सघन नक्सल विरोधी एवं सुरक्षा अभियान संचालित कर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों, वाहनों एवं मशीनों को सुरक्षा प्रदान की गई , जो कि हमारे जवानों के अतुल्य साहस और दृढ़निश्चय का प्रतीक है ।
सड़क निर्माण के दौरान नक्सलियों के द्वारा निर्माण कार्य को बाधित करने के भरसक प्रयासों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निर्माण अवधि के दौरान आई०ई०डी० लगाने, रोड काटने से लेकर, वाहनों में आगजनी, आई०ई०डी० ब्लास्ट व निर्माण में प्रयुक्त वाहनों को आग लगाने जैसी तमाम घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की गई , किन्तु हमारे जवानों द्वारा अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी पूर्ण लगन, मेहनत, सावधानी एवं निष्ठा के द्वारा सड़क निर्माण एवं सुरक्षा ड्यूटी का निर्वहन कर लगभग 100 किलो से अधिक 17 आई०ई०डी०, 1136 स्पईक बरामद किए एवं 34 नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके निर्माण कार्य को बाधित करने के सभी प्रकार के इरादों कों लगातार नाकाम किया गया ।
जवानों की इसी मेहनत के परिणामस्वरूप लगभग दो वर्ष के बाद निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यह सड़क स्थानीय नागरिकों को द्रुत चिकित्सा सेवा, सरल आवागमन के साथ-साथ और अब तमाम सुदूर के इलाकों, मसलन, जगरगुण्डा, नरसापुरम, बेदरे, उरसंगल, तोलवर्ती और सिलगेर के निवासियों को दंतेवाड़ा आने के लिए अब दोरनापाल के रास्ते जाने के बजाय सीधे जगरगुण्डा से दन्तेवाड़ा आना आसान होने के साथ, दूरी में भी काफी कमी आई है। अब सुदूर गाँवों के लोगों के लिए जिला मुख्यलाय दंतेवाड़ा पहुँचाना आसान हो जाएगा ।