सरगुजा पुलिस ने दिलाई साइबर ठगी के शिकार राशि वापस

 


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


सरगुजा - रेंज के जशपुर में साइबर ठगी के शिकार को पांच लाख से अधिक की राशि वापस दिलाने हेतु  पुलि ने सार्थक पहल की है। प्रार्थी की जागरूकता एवं थाना कुनकुरी ने तत्काल सायबर पुलिस पोर्टल में फायनेंसियल फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कर रकम होल्ड कराई।

                         इस संबंध में सरगुजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी फिकरो राम यादव पिता मधुसुदन यादव पता वार्ड नं.08 जय मां दुर्गा कॉलोनी बगीचा थाना बगीचा ने 01 अप्रैल 2023 को थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात फ्रॉडर के द्वारा इसके फोन के मैसेज में बैंकिंग योनो एप्प को अपडेट करने लिंक भेजकर इसके खाता से पांच लाख पंद्रह हजार तीन सौ रूपये का ठगी किया है। जिस पर थाना कुनकुरी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त संबंध में राशि को होल्ड कराने हेतु सायबर पुलिस पोर्टल में फायनेंसियल फॉड रिपोर्ट दर्ज किया गया। जिस पर प्रार्थी के उक्त राशि प्रार्थी के खाते से ट्रांजेक्शन होकर इंडसइंड बैंक में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा होना पाया गया। पुलिस मुख्यालय रायपुर तथा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देशानुसार सिटीजन फायनेंसियल फ्रॉड रिपोर्टिंग एण्ड मैनेंजमेंट सिस्टम के माध्यम से दर्ज प्रकरणों में होल्ड राशि की वापसी हेतु प्रक्रिया का अनुसरण करने एवं डीआईजी सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के आवश्यक दिशा निर्देश पर प्रार्थी द्वारा माननीय न्यायालय में धारा 457 सीआरपीसी. के तहत आवेदन किया गया। जिस पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुये थाना से उक्त संबंध में जानकारी और जांच प्रतिवेदन में पाये गये तथ्यों के आधार पर प्रार्थी की खोई हुई जमा पूंजी जो धारा 102 सीआरपीसी. के तहत इंडसइंड बैंक में जमा है को वापस करने का आदेश प्राप्त किया गया। जिस पर प्रार्थी की होल्ड राशि पांच लाख पंद्रह हजार तीन सौ रूपये को वापस करने हेतु संबंधित बैंक को सायबर सेल जशपुर के द्वारा आदेश की कॉपी प्रेषित किया गया हैं। प्रार्थी की जागरूकता एवं सायबर सेल के त्वरित कार्यवाही से ही फ्रॉड की गई राशि को होल्ड कराया गया एवं माननीय न्यायालय का विशेष सहयोग से प्रार्थी की जमा पूंजी वापसी की प्रक्रिया आसान हुई है। जिला जशपुर में अभी कुल 82 प्रकरणों में सायबर पुलिस पोर्टल में फायनेंसियल फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कर रकम होल्ड कराई गई। इकाई जशपुर के थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर उक्त रकम वापसी हेतु प्रार्थी से संपर्क कर न्यायालय में धारा 457 सीआरपीसी. के तहत आवेदन करने निर्देशित किया गया है। इस विषय पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा मीटिंग लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों को प्रभावी कार्यवाहियां करने हेतु निर्देशित किया गया था। तत्पश्चात डीआईजी एवं एसएसपी जशपुर ने पहल कर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये आवश्यक कदम उठाये।


सरगुजा पुलिस की अपील 


सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील है कि सायबर धोखाधड़ी की घटना होने पर चौबीस घण्टे के भीतर तत्काल डॉयल 1930 पर फोन कर/ सायबर क्राईम पोर्टल में लॉगिन होकर रिपोर्ट करें तथा नजदीकी पुलिस थाना , सायबर सेल जशपुर में जाकर तत्काल रिपोर्ट करें। सहयोग हेतु सायबर सेल जशपुर के मोबाईल नंबर 9479193742 में संपर्क करें। सायबर अपराध की जानकारी ही सायबर अपराध से बचाव है , सतर्क रहें जागरूक रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post