मौके पर ही बाइक के नंबर लिखवाए लाइसेंस बनाकर बीमा भी कराया
खैरागढ़. जिले में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस थाना खैरागढ़ द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। स्थानीय फतेह मैदान मुख्य द्वार पर आयोजित कार्यक्र म में पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ जागरूकता अभियान चालान नहीं समाधान कार्यक्रम चलाया। अभियान के तहत 100 से अधिक लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए नियमों का पालन करने समझाइश दी गई।
अभियान के तहत वाहन चालकाें के पास जो भी कमियां पाई गई, उसका नियम बताते मौके पर ही निराकरण कराते तत्काल दुरूस्त कराया। पुलिस अधिकारियाें ने इस दौरान वाहनों के नंबर प्लेट, बीमा, और लाइसेंस की कार्यवाही मौके पर ही करते 15 बाइकों का नंबर नहीं होने से मौके पर ही पेन्टर द्वारा नंबर लिखवाया, 12 वाहन चालकों का लायसेंस बनाने की प्रकिया और 8 बड़े एवं छोटे वाहन चालकों का बीमा करवाया गया।
यातायात जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार करते लोगों से अभियान में शामिल होकर लाभ लेने प्रेरित करने की अपील की। एसडीओपी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी राजेश देवदास सहित अधिकारियों और जवानों ने वाहन चालकाें से यातायात नियमों का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने व बाइक चालकों को हेलमेट पहनने ,कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी।
इस दौरान उप निरीक्षक शक्ति सिंह, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, कोमल मिंज, प्रधान आरक्षक गजाधर भुआर्य, आरक्षक डुलेश्वर साहू, प्रदीप पाल, शिवलाल वर्मा, मणिशंकर वर्मा, लक्ष्मण साहू का योगदान रहा
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*