आईजी ने किया प्रतापपुर थाना का औचक निरीक्षण

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


सूरजपुर - पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग देर रात औचक निरीक्षण करने थाना प्रतापपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने तैनात जवानों से रात्रिकालीन ड्यूटी प्वाइंट के बारे में विस्तृत रिपोर्ट लेने के पश्चात थाने परिसर का विधिवत निरीक्षण किया। थाने में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर , जरायम पंजी , दैनिक डायरी , बंदी-गृह मालखाना ,शत्रागार , सियान-डेस्क के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। औचक निरिक्षण के दौरान आईजी द्वारा थाना प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया गया की ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो निरंतर गस्त व पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों जैसे गुंडा बदमाश , निगरानी बदमाश जैसे संदिग्धो पर सतत निगरानी कर धर पकड़ की कार्यवाही करने हेतु हिदायत दिये। इसके साथ ही उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि थाना में प्रार्थीगण की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें किसी निर्धन व्यक्ति को परेशान ना किया जाये। उन्होंने पूर्व से लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिये। 

आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध , गुम  बालक-बालिकाओ , चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अचानक निरीक्षण किये जाने के दौरान थाने के रिकॉर्ड सहित बीट से सम्बंधित जानकारी के साथ-साथ थाना परिसर की साफ सफाई उत्कृष्ट पाये जाने पर रेंज आईजी द्वारा प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ध्रुर्वे सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post