कार्यशाला में उपस्थित साइबर एक्सपर्ट द्वारा अनुसंधान एवं सायबर अपराधियों की धरपकड़ हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं की दी जा रही है जानकारी
बलौदाबाज़ार-भाटापारा:- आज हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन माध्यमों को रकम ट्रांजैक्शन के लिए अपनाता है। इसके सांथ ही आज के वर्तमान परिदृश्य में सायबर ठगी की घटनाएं भी काफी बढ़ चुकी है। सायबर ठगों द्वारा लोगों को लोक-लुभावने स्कीम, मोबाइल में लिंक सेंड कर, बैंक अधिकारी बन फोन कॉल कर खाते से संबंधित जानकारी निकालना, सोशल मीडिया का असुरक्षित प्रयोग सहित अन्य तरीकों से ठगी का पूरा जाल फैलाकर लगातार साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। साइबर अपराधों की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी भी अत्याधुनिक संचार साधनों का इस्तेमाल कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे इन सायबर अपराधियों को पकड़ना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इस कारण साइबर अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होना एवं साइबर अपराध से संबंधित सूक्ष्म बातों का ज्ञान होना भी अत्यंत आवश्यक है।
साइबर अपराधों में सफलता पूर्वक जांच कार्यवाही एवं इससे जुड़े अपराधियों की धरपकड़ हेतु तथा जिले में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सायबर क्राइम की जानकारी प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में आज दिनांक 26.04.2023 से 28.04.2023 तक जिला पंचायत सभागार बलौदाबाजार में साइबर क्राइम अनुसंधान 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिनांक 26.04.2023 को प्रथम दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को कार्यशाला में बताए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं का जांच, विवेचना कार्यवाही में उपयोग कर अपराधियों की धरपकड़ एवं सजा दिलाने में अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु समझाइश दिया गया। साथ ही उन्होंने उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उक्त कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
उक्त कार्यशाला में आए हुए साइबर एक्सपर्ट गोविंद राय Director dinosys infotech. Mumbai, गोपिका बघेल, Cyber Forensic Consultant Raipur, श्रीहरि पुजारी Cyber consultant dinosys infotech Mumbai द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर ठगों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक जांच बिंदुओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। इसके साथ ही साइबर अपराधों में ठगी की रकम को किस प्रकार होल्ड कर वापस कराया जाए, इस संबंध में भी सहजता पूर्वक प्रक्रिया को बताया जा रहा है। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन राजपूत द्वारा विभिन्न साइबर अपराधों में शामिल आरोपियों द्वारा अपनाए गए अपराध के तरीकों को सामने लाकर, इसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए उपयोग में लाने हेतु बताया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यशाला में श्री अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार, श्री आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा सहित कुल 80 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए हैं।