यातायात नियम तोड़ने वालों को गुलाब दिया

नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल देकर समझाते यातायात प्रभारी अजयवीर सिंह व सीआरपीएफ के हवलदार जितेंद्र कुमार 

जासं, हापुड़: वाहन चलाते समय यातायात के नियमों को तोड़ने वालों को जागरूक करने के लिए एक सीआरपीएफ के जवान ने अनूठी पहल की है। यातायात पुलिस के साथ मिलकर जवान ने नियम तोड़ने वाले लोगों को गुलाब भेंट किए। इस दौरान लोगों से यातायात नियमों को न तोड़ने की अपील की। हापुड़ में चमरी शांति नगर में रहने वाले जितेंद्र फिलहाल छुट्टी पर घर आए हुए हैं। 34 बटालियन सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार की पोस्टिंग झारखंड में है। जितेंद्र पुलिस अधीक्षक से मिले थे और उन्होंने नए साल पर लोगों को जागरूक करने के लिए गुलाब के फूल भेंट करने की पेशकश की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post