पुलिस कालोनी की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


जांजगीर चांपा - सावन का महीना महिलाओं के लिये खास होता है। पुलिस कालोनी में निवासरत महिलाओं ने जाज्वल्य नगरी की पावन धरा में हरी-भरी हरियाली के बीच कालोनी स्थित शिव मंदिर के पास सर्वप्रथम भगवान शंकर की पूजा - अर्चना एवं आर्शीवाद प्राप्त कर बड़े धूमधाम से सावन उत्सव मनाया।‌ इस सावनोत्सव कार्यक्रम में सभी महिलायें हरियाली के प्रतीक हरे रंग की साड़ी में सोलह श्रृंगार करके शामिल हुईं। इस अवसर पर महिलाओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगितायें हुई , जिसमें महिलाओं ने अपना हुनर दिखाते हुये ईनाम जीता। यहां आयोजित श्रृंगार प्रतियोगिता में शारदा भारती ने , कुर्सी दौड़ में संध्या श्रीवास ने , फुगड़ी  प्रतियोगिता में सविता चंद्रा और उपासना सिंह ने एवं पिलो कंपिटिशन में ज्योति रात्रे ने बाजी मारी। इसके अलावा गीत - संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया , जिसमें कई महिलाओं ने अपने गीतों से समां बांधकर कार्यक्रम को हरा - भरा बना दिया। इस उत्सव में शामिल लगभग सभी महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी छुपी हुई कला का प्रदर्शन करते हुये एक - दूजे का उत्साहवर्धन भी किया। इस उत्सव में भाग लिये महिलाओं ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा ,  घर के कामों को छोड़कर मौज मस्ती करने का मौका मिला।  सावन के महीने में सावन महोत्सव का ये आयोजन हम महिलाओं के लिये बेहद खास है। पुरस्कार वितरण और स्वल्पाहार के साथ उत्सव का समापन हुआ , जिसका संचालन एवं आभार प्रदर्शन ज्योति रात्रे ने किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति रात्रे , श्रीमती मेघा पटेल , श्रीमती ऋतु राठौर , श्रीमति अनिता , श्रीमती सविता चंद्रा एवम पुलिस कलोनी के  महिलायें बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।जिसमें कई महिलाओं ने अपने गीतों से समां बांधकर कार्यक्रम को हरा - भरा बना दिया। इस उत्सव में शामिल लगभग सभी महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी छुपी हुई कला का प्रदर्शन करते हुये एक - दूजे का उत्साहवर्धन भी किया। इस उत्सव में भाग लिये महिलाओं ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा ,  घर के कामों को छोड़कर मौज मस्ती करने का मौका मिला। सावन के महीने में सावन महोत्सव का ये आयोजन हम महिलाओं के लिये बेहद खास है। पुरस्कार वितरण और स्वल्पाहार के साथ उत्सव का समापन हुआ , जिसका संचालन एवं आभार प्रदर्शन ज्योति रात्रे ने किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति रात्रे , श्रीमती मेघा पटेल , श्रीमती ऋतु राठौर , श्रीमति अनिता , श्रीमती सविता चंद्रा एवम पुलिस कलोनी के  महिलायें बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post