भाटापारा:- आज दिनांक 16.08.2023 को भाटापारा शहर क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले ऑटो चालकों का थाना भाटापारा शहर में मीटिंग लिया गया है। मीटिंग में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर थाना में तुरंत खबर करने को कहा गया है। थाना प्रभारी श्रीमती योगिताबाली खापर्डे ने कहा कि जिस प्रकार सीसीटीवी कैमरा किसी शहर के लिए तीसरी आंख के रूप में प्रचलित है, ठीक वैसे ही ऑटो/सवारी वाहन चालक भी पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम करते हैं, क्योंकि शहर में आने एवं बाहर जाने वाले अधिकतर नागरिक सवारी अथवा ऑटो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि का पता ऑटो/सवारी वाहन चालक के माध्यम से पुलिस को अविलंब पता चल सकता है। इसके अतिरिक्त और अन्य कोई गतिविधियां पता चलने पर सूचना देने बताया गया है। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, तथा किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन चलाने मना किया गया है। पार्किंग स्थल में अच्छे से वाहन को खड़े करने बताया गया है, तथा किसी सवारी अथवा आम नागरिक से दुर्व्यवहार नहीं करने करते हुए एक सभ्य एवं जिम्मेदार नागरिक का उदाहरण प्रस्तुत करने का हिदायत दिया गया है।
थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा लिया गया समस्त ऑटो चालकों की बैठक
byMohammad Azhar Hanfi Bureau chief district balodabazar 9770620330
-
0