231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को प्रदान की गई बेस्ट कॉस्ट इफेक्टिवनेस एंड फाइनेंसियल डिसिप्लिन बटालियन की ट्राफी ।

 


231 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०)

दिनांक 18 जुलाई, 2023

231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को प्रदान की गई बेस्ट कॉस्ट इफेक्टिवनेस एंड फाइनेंसियल डिसिप्लिन बटालियन की ट्राफी ।

231 बटालियन छत्तीसगढ़ राज्य के जिला दंतेवाड़ा और सुकमा के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों को संचालित करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। साथ ही वाहिनी प्रशासिनिक कार्यों में भी अपनी कुशलता को साबित कर रही है। इसी कम में, वर्ष 2021-2022 के लिए 231 बटालियन को जम्मू सेक्टर (के.रि.पु.बल) के द्वारा बेस्ट कॉस्ट इफेक्टिवनेस एंड फाइनेंसियल डिसिप्लिन बटालियन चुना गया था जो कि विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन और लागत प्रभावी उपायों के प्रति 231 बटालियन की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।


आज दिनांक 18/07/2023 को श्री विकास कठेरिया, (भा.पु.से) पुलिस उपमहानिरीक्षक (परिचालन) दंतेवाड़ा ने श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन को बेस्ट कॉस्ट इफेक्टिवनेस एंड फाइनेंसियल डिसिप्लिन बटालियन की ट्राफी प्रदान की जो कि 231 बटालियन के लिए बड़े ही गर्व की बात है। ट्राफी प्राप्त करते हुए श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन ने कहा कि 'यह सम्मान हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है और यह बल के वित्तीय प्रबंधन और लागत प्रभावी उपायों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इस मौके पर श्री प्रभाकर उपाध्याय (स्टाफ अधिकारी) रेंज दंतेवाड़ा, श्री मुनीश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री मुकेश कुमार चौधरी, उप कमाण्डेंट मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post