रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी एवं ग्रामीण एसपी से हुये सम्मानित

 


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा -  महानदी शिवरीनारायण में नौका विहार के दौरान मौसम खराब होने के चलते टापू में फंसे चौदह लोगों को बाहर निकालकर जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों को आज पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि गत दिवस थाना शिवरीनारायण अंतर्गत महानदी में नौका विहार के लिये निकले चार महिला - चार पुरूष और छह बच्चों सहित कुल चौदह लोग तेज हवा चलने और मौसम बिगड़ने के कारण महानदी टापू में फंसे हुये थे। जिन्हें अपनी जान की परवाह किये बिना सामूहिक प्रयास , अथक परिश्रम का परिचय देते हुये पुलिसकर्मियों , होमगार्ड टीम एवं ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। उनकी इस साहसिक कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक ने आज सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


टापू में फंसे लोगों की सूची -


पायल मिश्रा पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 17 वर्ष निवासी सरकण्डा बिलासपुर , मानसी साहू पिता दुर्गेश साहू उम्र 13 वर्ष निवासी भटगांव हाल कुम्हारी , निधी साहू पिता सत्यप्रकाश साहू उम्र 14 वर्ष निवासी सोन लोहसी बिलासपुर , कौशल साहू पिता शान्तनु कुमार उम्र 11 वर्ष निवासी सरसीवां , नैतिक साहू पिता कमल नारायण साहू उम्र 09 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना बिलाईगढ , शुभ साहू पिता पिता कमल नारायण साहू उम्र 09 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना बिलाईगढ़ , श्रीमति नीलिमा शर्मा पति सुरेश शर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी भाठापारा जिला बलौदाबाजार , श्रीमति अर्चना पाण्डेय पति लक्ष्मीकांत पांण्डेय उम्र 45 वर्ष निवासी सरकण्डा बिलासपुर , श्रीमति मीना साहू पति दुर्गेश साहू उम्र 38 वर्ष निवासी भटगांव हालमुकाम कुम्हारी , श्रीमति सोनिया साहू पति कमल नारायण साहू उम्र 37 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना बिलाईगढ़ , आशीष कुमार प्रधान पिता पन्नालाल प्रधान उम्र 28 वर्ष निवासी कुम्हारी ,  कमल नारायण साहू पिता स्व. जवाहर लाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना बिलाईगढ़ , धनाराम केंवट पिता तिहारू केवट उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 03 शिवरीनारायण , गौतम निषाद पिता प्रकाश निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 शिवरीनारायण।


रेस्क्यू टीम की सूची -


चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक (बा.वि.अ.अ.सेल.) जांजगीर , निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय , प्रधान आरक्षक संजय उजीर , आरक्षक अर्जुन यादव , श्रीकांत सिंह , प्रवीण साहू , महेंद्र राज , मनोज रत्नेश।


होमगार्ड टीम 


शिव कुमार साहू , हरि प्रसाद पटेल , राधेश्याम कश्यप , कृष्णा कुमार साहू , जयप्रसाद कटौतिया , धनेश्वर सिदार , अशोक पाण्डेय।


मदद करने वाले ग्रामीणों की सूची


प्रकाश बंसल पिता शिवदयाल उम्र 48 वर्ष निवासी शिवरीनारायण , किर्ती शर्मा पिता स्व. लक्ष्मण शर्मा निवासी शिवरीनारायण , शिवशंकर सोनी पिता बैसचंद सोनी उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 शिवरीनारायण ,  शुभम केशरवानी पिता जोगेश केशरवानी निवासी नवागढ़ हाल मुकाम शिवरीनारायण , प्रतीक शुक्ला पिता सुर्दशन शुक्ला उम्र 31 वर्ष निवासी शिवरीनारायण , संजय सोनी पिता स्व. जीवन लाल उम्र 38 वर्ष निवासी शिवरीनारायण।

Post a Comment

Previous Post Next Post