जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के नए पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (भा.पु.से.-2019) ने आज दिनाँक 27-05-2023 को पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किये

 


जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के नए पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (भा.पु.से.-2019) ने आज दिनाँक 27-05-2023 को पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किये, श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.-2018) पदभार से मुक्त होकर स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक जिला कोंडागांव के लिए रवाना हुए, जिन्होंने नए पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह को  पदभार प्रदान किये, रक्षित केंद्र मोहला के सलामी टुकड़ी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, नए पुलिस अधीक्षक का स्वागत श्री वाय. अक्षय कुमार (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस- अम्बागढ़ चौकी- अर्जुन कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस-मानपुर- मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ताजेश्वर दीवान,रक्षित निरीक्षक- अमित सिंह राजपूत थाना प्रभारी चिल्हाटी- खोमन मंडावी, थाना प्रभारी अम्बागढ़ चौकी-बृजेश सिन्हा, थाना प्रभारी मानपुर-अनिल ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया, पदभार आदान प्रदान पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार द्वारा कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी का संक्षिप्त परिचय कराते हुए अपने कार्यकाल के दौरान अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगन व मेहनत से किये गए कर्तव्य की प्रसंशा कर सकारात्मक सहयोग के लिए आभार प्रकट किए तथा नए पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (भापुसे) के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित पदभार ग्रहण की बधाई दिये, नए पुलिस अधीक्षक ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में नए जिले में नई ऊर्जा  आपसी तालमेल व अनुशासन उच्च मापदंड के साथ कार्य करने का संदेश दिए।





*मोहला से योगेन्द्र सिंगने 

कीरिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post