231 बटालियन जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०)
दिनांक 09 अप्रैल, 2023
प्रेस विज्ञप्ति
231 वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण में मनाया गया 58 वां शौर्य दिवस
231 बटालियन जावंगा गीदम दंतेवाड़ा के प्रांगण में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के द्वारा शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ‘’वीरता दौड़’’ से की गई इस कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट, श्री मुनीश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, श्री मुकेश कुमार चौधरी उप कमाण्डेंट, श्री प्रताप कुमार बेहरा उप कमाण्डेंट और अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर कमाण्ड़ेंट महोदय को सलामी दी गई और कमाण्ड़ेंट महोदय ने इस मौके पर विशेष गार्ड़ का निरीक्षण किया।
श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्ड़ेंट 231 बटालियन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवमयी इतिहास के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रत्येक वर्ष 09 अप्रैल को अपना शौर्य दिवस मनाती है, यह उन वीर जवानों के लिए मनाया जाता है जिन्होंन इस बल के लिए अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है इस साल 58 वां शौर्य दिवस मनाया जा रहा है, 09 अप्रैल 1965 के ही दिन भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान गुजरात की कच्छ की खाड़ी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक छोटी टुकड़ी ने इतिहास रचते हुए 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और ब्रिगेड के हमले को विफल कर दिया तभी से प्रत्येक वर्ष 09 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है
इसके साथ ही बटालियन मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन, क्विज कम्पटीशन, चित्रकला प्रतियोगिता व बॉलीवॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का कमाण्डेंट महोदय द्वारा हौंसला बढ़ाकर पुरस्कार वितरण किया गया व संध्या के समय 231 बटालियन भोजनालय में बड़ा खाना का कार्यक्रम हुआ जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारी , अधीनस्थ अधिकारी व जवान शामिल हुए।
***************