बागबाहरा_आरक्षक मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना ने हमर बेटी हमर मान एवं जिंदगी मिलेगी ना दोबारा के जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल में जाकर जानकारी दी।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा हमर बेटी हमर मान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव जी के  निर्देशानुसार  में बागबाहरा थाना प्रभारी श्री स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक श्री सतीश शर्मा,विशेष आरक्षक मास्टर ब्लास्टर ट्रेनर-मनोज डडसेना ने *हमर बेटी हमर मान* एवम *जिंदगी मिलेगी ना दोबारा*  जागरूकता कार्यक्रम स्कूल में जागरूक किया गया,जैसे गुड टच बेड टच बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, ट्रैफिक सिग्नलों/नियमों का पालन करना, बिना लायसेंस के वाहन नहीं चलाना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करना एवं प्राथमिक उपचार हेतु डायल 112, 108 एवं महिला अभिव्यक्ति ऐप 🆘 डाउनलोड करने एवम महिला संबधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही कैरियर मार्गदर्शन किया गया साथ ही खेल अनुशासन, पढ़ाई में कला कौशल विकास में सामने आने जागरूक किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post