राजनांदगांव
शहीद जवानो को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया
छत्तीसगढ़- राजनांदगाव जिला के बोरतलाव में हुवे आज नक्सली घटना में दो जवान शहीद हो गए जिनको पुलिस लाइन में लाकर दोनों जवानो को गॉड ऑफ़ ऑनर फिया गया। एक जवान जिले के डोंगरगढ़ का रहने वाला है वही दूसरा जवान बस्तर के दंतेवाडा का है जिनको सेना के हेलीकाप्टर से जवान की पार्थिव शरीर को ले जाया गया है। शहीद हुवे आरक्षक राजेश कुमार सिंह और दूसरा आरक्षक ललित कुमार का है।
आज सुबह मोटर सायकल पर दोनों जवान गस्त पर निकले थे जहाँ घात लगाकर बैठे नक्सलीयों ने फायरिंग कर शहीद कर दिए...बड़ा सवाल यहाँ भी हैं की गस्त पर निकले जवानो के हाथो में हथियार भी नहीं थे? ऐसे में गस्त पर निकलना बड़ा सवाल खड़ा करता है।
बाइट - अभिषेक मीणा, एस.पी, राजनांदगाव
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।