टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


अहमदाबाद - भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 168 रनों से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था ,वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाये , जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ही सिमट गई।

                          भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ईशान किशन और शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी , लेकिन किशन एक बार फिर फेल हो गये। वे तीन गेंद पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। किशन को माइकल ब्रैसवेल ने एलबीडब्ल्यू किया। एक विकेट गिर जाने के बाद राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 42 गेंद पर 80 रन की साझेदारी की। त्रिपाठी ने तेजी से रन बनाये , उन्होंने 22 गेंद पर ही 44 रन ठोक दिये। वह टी20 में अपने पहले अर्धशतक के करीब थे , लेकिन ईश सोढ़ी की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में वह कैच आउट हो गये। त्रिपाठी ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। त्रिपाठी के आउट होने के बाद गिल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 38 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार 13 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गये। उनके बाद क्रीज पर आये कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल का बखूबी साथ दिया। पांड्या ने 17 गेंद पर 30 रन बनाये , उन्होंने गिल के साथ 40 गेंद पर 103 रनों की साझेदारी की। इस तरह से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये चार विकेट खोकर 234 रन बनाये और न्यूजीलैंड को जीतने के लिये 235 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिये शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और 126 रन बनाकर नाबाद रहे। गिल ने इस मैच में शानदार पारी खेली और अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया। वे टी20 में भारत के लिये एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। न्यूजीलैंड के लिये माइकल ब्रेसवेल , ब्लेयर टिकनर , ईश सोढ़ी और डेरेल मिचेल ने एक-एक विकेट लिये। वहीं अपनी जीत के लिये 235 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिये सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। डेरेल मिचेल ने 35 और कप्तान मिशेल सैंटनर ने 13 रन बनाये। भारत के लिये कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह , उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिये।


भारतीय टीम -


शुभमन गिल , ईशान किशन (विकेटकीपर) , राहुल त्रिपाठी , सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पंड्या (कप्तान) , दीपक हुड्डा , वाशिंगटन सुंदर , शिवम मावी , कुलदीप यादव , उमरान मलिक , अर्शदीप सिंह।


न्यूजीलैंड टीम


फिन एलन , डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर) , मार्क चैपमैन , ग्लेन फिलिप्स , डैरिल मिचेल , माइकल ब्रेसवेल , मिचेल सेंटनर (कप्तान) , ईश सोढ़ी , लॉकी फर्ग्यूसन , बेन लिस्टर , ब्लेयर टिकनर।

Post a Comment

Previous Post Next Post