यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलायें - एसपी अभिषेक पल्लव



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग -  वाहन चालको को लगातार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं सभी यातायात नियमों के पालन करने के लिये यातायात पुलिस विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। परंतु पुलिस के प्रयास के साथ साथ आमजन को भी इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहिये। उनकी भी जिम्मेदारी है कि वाहन चालन के समय यातायात नियमों का पालन करें , तभी आप किसी सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं। जिस तरह मोबाईल की सुरक्षा के लिये व्यक्ति स्क्रीन गार्ड लगाता है , उसी तरफ सिर की सुरक्षा के लिये दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगावें। 

                                उक्त बातें पुलिस अधीक्षक डा० अभिषेक पल्लव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन यातायात प्रदर्शनी स्थल नेहरू नगर में आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि अब आने वाले दिनो में बिना हेलमेट की वजह से सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो संबंधित को - जैसे वह स्कूली छात्र है तो स्कूल प्रबंधन को , शासकीय कर्मचारी है तो संबंधित विभाग को , कोई कॉलोनी का रहवासी है उस कॉलोनी प्रबंधन को , ऐसे अन्य जो उसके जवाबदार होगें उनको नोटिस दिया जावेगा और आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन के अंत में सभी को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई। इस सम्मान समारोह में सर्वप्रथम सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा अपने प्रतिवेदन में इस एक हप्ते के दौरान जो भी जागरूकता कार्यक्रम जैसे -हेलमेट रैली , नुक्कड नाटक , चौक चौराहो पर समझाईस , शॉट मूवी , रंगोली/पेटिंग प्रतियोगिता , वाहन चालको का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक महोदय के उद्बोधन पश्चात सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना में घायलो की मदद कर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन यानि नेक व्यक्तियों को हेलमेट पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ब्लाईड स्पॉट विषय पर प्रस्तुतीकरण देने के उपलब्ध में कु. तमन्ना पाहुआ एवं प्रेक्षा डॉन हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रंगोली/पेटिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम से पांचवे स्थान आने वाले छात्र/छात्राओं को दो वर्गों में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यातायात पुलिस का विशेष सहयोग के लिए एसडीआरएफ टीम , बाफना टोल प्लाजा , सीएसआईटी कॉलेज प्रबंधन , स्पर्श ऑटो मोबाईल , बीएसपी की नुक्क्ड टीम , श्रीशंकरा विद्यालय सेक्टर 10 , ट्राफिक वार्डन , जीजे/हर्ष मीडिया/मारूति एडवोटाईमिग , ऑक्सीजन प्लॉट बीएसपी , क्षेत्रीय परिवहन विभाग , बिन्नी पाल , अजय रात्रे , विपिन देवांगन , प्रभारी आईरेड एवं श्रीनिवास मंच संचालक आसिफ खान को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सदांनद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि , छात्र/छात्राओं , एनसीसी कैटडर्स , एनएसएस कैटडर्स एवं उपस्थित सभी प्रेस मीडिया का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , वैभव बैकर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग , निखिल रखेचा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर , विनोद मिंज उप पुलिस अधीक्षक-दुर्ग , सीएसआईटी कॉलेज के चेयरमेन अजय कुमार वर्मा , निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय , सी तिर्की , दुर्गेश शर्मा , त्रिनाथ त्रिपाठी ,  के.के.कुशवाहा , यातायात के निरीक्षक संग्राम सिंह , निरीक्षक कुंजबिहारी नागे , चंद्रकांत कोसरिया , रक्षित निरीक्षक अनीष सारथी यातायात के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं मीडिया के साथीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post