कबीरधाम पुलिस कप्तान के द्वारा कार्यालयीन/अधिकारी कर्मचारियों की ली गई बैठक



*नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं देकर शाखा के कार्य को पूर्व वर्ष 2022 से और बेहतर संचालित करने हेतु शाखा प्रभारियों से सुझाव प्राप्त कर संबंधित को दिया गया आवश्यक निर्देश।*


*कबीरधाम पुलिस के राजपत्रित अधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक के अधिकारी जवानों का जन्मदिन पर रहेगा अवकाश ।*


*पुलिस के अधिकारी/जवान स्वेच्छा अन्न् का भंडारण कर जरूरतमंदों की करेंगे मदद।*


*मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कर औरों को भी करें हेलमेट पहनने जागरूक।*


कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आज दिनांक-02.01.2023 को जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, रक्षित निरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों तथा स्टाफ का बैठक लिया गया। बैठक के प्रारंभ में पुलिस कप्तान के द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं देकर शाखा में संचालित कार्यों को पूर्व वर्ष से और बेहतर करने हेतु शाखा प्रभारियों से क्रमवार सुझाव प्राप्त कर संबंधित अधिकारी जवानों को आवश्यक निर्देश दिया गया, साथ ही पुलिस के बिजी शेड्यूल को देखते हुए जिले के राजपत्रित अधिकारी से आरक्षक तक किसी भी रैंक के अधिकारी को अपना जन्म दिवस अपने परिवार के साथ मनाने हेतु जन्मदिन के दिन अवकाश प्रदान करने के निर्देश जिले के समस्त थाना/चौकी एवं कैंप प्रभारियों को दिया गया है। जिससे उक्त अधिकारी जवान अपना जन्म दिवस अपनी इच्छा अनुसार परिवार जनों के बीच रहकर मना सके।


वाहन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु मोटरसाइकिल चलाते समय स्वयं हेलमेट का उपयोग कर अपने परिवार जानो तथा अन्य लोगों को भी हेलमेट लगाकर वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रेरित करने कहा गया है।

जरूरतमंद कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुए अन्न भंडारण केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है, जिससे किसी भी अधिकारी कर्मचारी या अन्य कोई जरूरतमंद व्यक्ति के घर परिवार में कोई दुखद घटना घटित हो गया हो तो ऐसे समय पर उक्त जरूरतमंद की सहयोग करते हुए उसे अन्न (चावल) निशुल्क प्रदान कर कुछ मदद की जा सके कहा गया है। जिस पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक श्री जय सिंह मरावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, अब रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह एवं समस्त कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।.                            

CNI NEWS कवर्धा छतीसगढ से अनवर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post