रायपुर। मानिकपुरी पनिका समाज रामनगर भिलाई के तत्वावधान में 74वां गणतंत्र दिवस के पावन अवसर में श्री सुंदर दास मानिकपुरी (प्रांतीय उपाध्यक्ष मानिकपुरी पनिका समाज छग)के करकमलों से तिरंगा झंडा फहराने के साथ बच्चों का विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मिष्ठान वितरण किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से किसन दास मानिकपुरी(अध्यक्ष रामनगर मापस),
बालकदास रितिका बहोरिकदास आमिन माता शा.उ.मा.शाला. रामनगर की छात्र छात्रा महिलाओं मे सरोज बाई खेमिन इंदु मानिकपुरी हेमिन आदि कबीर पंथ उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज के लिए हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।