उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सीपीटी अभियान का शुभारंभ



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर - उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा आज बिलासपुर शहर में विजिवल पुलिस को बढ़ावा देने अपराधों पर अंकुश लगाने , शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने , गुण्डा बदमाशों पर लगाम लगाने , सिटी पुलिस पेट्रोलिंग टीम अभियान (सीपीटी) का प्रारंभ किया गया। जिसके अन्तर्गत शहर में दस मोटर साईकलों से रोज शाम छह से रात नौ बजे तक पेट्रोलिंग की जायेगी। इस सीपीटी अभियान के अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन में एक शहरी थाना क्षेत्र कवर किया जायेगा , जिसमें उस थाने के प्रभारी के नेतृत्व में सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में बाईक पेट्रोलिंग कर गुण्डा बदमाश , निगरानी , संदिग्ध अपराधियों एवं गंभीर अपराधों पर नजर रखी जायेगी। साथ ही बाईक पेट्रोलिंग के दौरान वारंटियों को पकड़ने विशेष नजर रखी जायेगी। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की जायेगी। बाईक पेट्रोलिंग के द्वारा विजिवल पुलिसिंग को बढ़ावा देकर घटित होने वाले गंभीर अपराधों त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post