पुलिसिंग दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन - गोंड़वाना फायटर्स डोंगरगढ़ ने मारी बाजी



थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

 सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् अनुभाग डोंगरगढ़ में 02 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता किया गया आयोजन ।

दुरस्थ वनांचल की 26 टीमों ने लिया भाग ।

शिक्षा विभाग के 14 खेल शिक्षकों ने दिया योगदान ।

समस्त प्रतिभागियों को दिया गया किट एवं विजेताओं को दिया गया पुरूस्कार व सम्मान ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़

श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में अनुभाग डोंगरगढ़ में दुरस्थ वनांचल गांव से आये लगभग 200 खिलाड़ियों के लिए 02 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन फुटबाल

ग्राउण्ड डोंगरगढ़ में किया गया था, जिसमें लगभग 26 टीमों ने भाग लिया। दिनांक 14.12.2022 एवं 15.12.2022 को अलग-अलग भागों में बांटकर प्रतियोगिता कराई गयी । प्रतियोगियों के लिए जिला पुलिस राजनांदगांव द्वारा किट उपलब्ध कराया गया। डोंगरगढ़

अनुभाग के तरफ से खिलाड़ीयों के लिए भोजन, पानी व चिकित्सीय सुविधा हेतु मोबाईल मेडिकल युनिट की व्यवस्था की गई, नगर पालिका परिसद् की ओर से पीने का स्वच्छ पानी हेतु टेंकर प्रदाय किया गया। डोंगरगढ़ क्षेत्र के लोगों के सहायता से फुटबाल मैदान में टेंट व कबड्डी मैदान हेतु मेट की व्यवस्था की गई। खेल आयोजन ग्रामीणों के साथ डोंगरगढ़ अनुभाग के प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मिडिया का भी सहयोग मिला। प्रतियोगिता में विजेताओं के साथ साथ व्यक्तिगत प्रतिभागियों का अलग अलग पुरूस्कार देकर सम्मान किया गया। पुलिस परिवार के साथ शिक्षा विभाग के खेल शिक्षकों के द्वारा प्रतियोंगिता संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् किये गये इस आयोजन को डोंगरगढ़ क्षेत्र वासियों व ग्रामीण वनांचल के लोगों के द्वारा खुब सराहा गया व अगामी भविष्य में भी ऐसे खेल प्रतियोंगिताओं के आयोजन की अपील की गई।



सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post