अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - पुलिस महानिदेशक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के सतत मार्गदर्शन में पीजी कॉलेज सरगुजा के ऑडिटोरियम में रेंज स्तरीय एक दिवसीय भौतिक साक्ष्य संकलन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा दीप प्रव्जलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। तदुपरांत नेशनल आटोमेटेड फिगंर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम द्वारा प्रदाय साॅटवेयर मेसा के बारे में विवेचकों को विस्तृत जानकारी दी गई। विवेचकों द्वारा हर प्रकरण में गिरफ्तार अपराधियों का सर्च स्लिप , रिकार्ड स्लिप तैयार करने हेतु प्रशिक्षण देते हुये आरोपियों की फिंगर प्रिंट ,फुटप्रिंट ,डीएनए सैंपल तथा ब्लड सैंपल को घटना स्थल से संग्रह करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।घटनास्थल से सूक्ष्तम साक्ष्य लेकर स्लिप तैयार कर आनलाईन नेशनल काईम रिपोर्ट व्यूरो को भेजने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी , अपराध अनुसंधान शाखा (डीसीबी) , लोक अभियोजन शाखा के अधिकारी व रेंज स्तर पर आये लगभग 150 विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया।