आईपीएस राम गोपाल गर्ग हुये कल्कि गौरव अवार्ड से सम्मानित



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

सरगुजा - समाज और देशहित के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिये कल्कि न्यूज व कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट , नोएडा (उत्तरप्रदेश) द्वारा सरगुजा रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग को वर्ष 2022 के कल्कि गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि सरगुजा आईजी गर्ग पुलिस विभाग में अपनी कर्मठता , न्यायप्रियता और ईमानदार छवि के लिये जाने जाते हैं। कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक वरुण रस्तोगी ने बताया कि आईजी राम गोपाल गर्ग  हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत हैं। साथ ही हम विगत कई वर्षों से राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्वों को प्रतिष्ठित कल्कि गौरव सम्मान से सम्मानित करते आ रहे हैं। संस्था का उद्देश्य देशवासियों में देशप्रेम की भावना को बढ़ाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post