मदर्स प्राइड स्कूल के एनसीसी कैडेट नशामुक्ति रैली के दौरान समाज पर नशे के दुष्प्रभाव पर संदेश देते हुए।
रायपुर, 27 नवंबर
मदर्स प्राइड हायर सेकेंडरी स्कूल सुंदर नगर ने 74वें एनसीसी दिवस के अवसर पर रायपुर में नशामुक्ति रैली का आयोजन किया। रैली का आयोजन 5सीजी सीटी (1) सीओवाई, एनसीसी, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
रैली को स्कूल की निदेशक डॉ उमा धनंजय तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैडेटों
रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशे के दुष्परिणाम और समाज पर इसके प्रभाव का संदेश दिया।
रैली निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल परिसर से शुरू हुई और सुंदर नगर चौक और लाखे नगर होते हुए शुरुआती बिंदु पर समाप्त हुई।
रैली को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल डॉ ए के त्रिपाठी, केयरटेकर पृथ्वी राज कुम्हार सहित सभी शिक्षण स्टाफ ने भी भाग लिया।