आईजी गर्ग ने ली दोष मुक्ति प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक

सरगुजा - पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा संभाग के जिला अभियोजन अधिकारी/ लोक अभियोजन अधिकारियों की दोष मुक्ति प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में न्यायालय द्वारा अधिकांश प्रकरणों में आरोपियों के दोष मुक्ति होने के कारणों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में आईजी द्वारा किसी भी मामलों में प्रकरणों के विवेचकों द्वारा विवेचना में किये जाने वाले त्रुटियों को दूर करने हेतु अभियोजन अधिकारियों को थाना प्रभारी/ विवेचकों द्वारा घटना के प्राथमिकी दर्ज करने के दौरान से ही अभियोजन अधिकारियों के सुझाव एवं समीक्षा करते हुये विवेचना करने हेतु निर्देश दिया गया। जिससे आरोपी न्यायालय से विचारणों उपरांत दोष सिद्ध हो सके एवं अपराधी द्वारा किये गये अपराध की समुचित सजा मिल सके , जिससे दोष सिद्ध के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि हो सके। समीक्षा बैठक के दौरान रेंज के जिलों से आये समस्त जिला अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे।

आईजी ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण 

समीक्षा बैठक के पहले गत दिवस पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरगुजा का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा पुष्पगुछ भेटकर सम्मानित करते हुये कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कराया गया। आईजी सरगुजा रेंज द्वारा कार्यालय के समस्त शाखाओं का बारी-बारी से अवलोकन कर रख-रखाव , रजिस्टर संधारण , डायजेस्ट इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये सभी शाखा प्रभारी अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा चाही गई जानकारी को समयावधि में भेजना व दिये गये दिशा-निर्देशों का अपने जिला इकाई में पालन कराना कार्यालय प्रमुख का मुख्य कार्य है। उपरोक्त कार्यवाही में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post