समुदायिक पुलिसिंग : पुलिस के जवानो ने उनके गांव में ही पहुंचकर परीक्षार्थियों को किया नि:शुल्क पुस्तक वितरण
जिला पुलिस का उद्देश्य, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी शिक्षा से जुड़े-पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह
कवर्धा। कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र और अति नक्सल प्रभावित गांवों के बच्चों को शिक्षित करने और उनकी पढ़ाई लिखाई जारी रखने के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा ओपन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने के लिए निःशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आज थाना झलमाला अंतर्गत ग्राम समनापुर, अंजना, दरिया जलंगीबहारा, बोदलपानी, जामुनपानी, बरबसपुर, बहानाखोदरा, माराडाबरा मटियाडोगरी और ग्राम नंदनी के परीक्षार्थियों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया गया। पुलिस के जवानो ने उनके गांव में ही पहुंचकर परीक्षार्थियों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट